एस.एम.पटेल
वाड्रफनगर/बलरामपुर
बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण ने ईद-ए-मिलाद त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु मुस्लिम समाज प्रमुखों से चर्चा की। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ईद-ए-मिलादनबी की बधाई दी और समाज प्रमुखों से उनका परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि ईद-ए-मिलाद का पर्व शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उत्साह के साथ मिल-जुलकर त्यौहार जरूर मनाएं, साथ ही प्रशासनिक निर्देशों का भी पालन करें। उन्होंने कहा कि जुलूस व रैली का आयोजन न करें तथा त्यौहार में शांति व सौहार्द्र बना रहे ,यही हमारी मंशा है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी समाज प्रमुखों से चर्चा के दौरान उन्हें बधाई देते हुए मुख्यतः शांति व सौहार्द्र से त्यौहार मनाने की बात कही। सुरक्षाव्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बिंदु साझा करते हुए कहा कि प्रशासन व पुलिस वस्तुस्थिति पर नजर बनाए रखेंगे। त्यौहार खुशियां लेकर आता है और हमें इसी खुशी को बनाएं रखना हैं साथ ही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने शासन के निर्देशों से समाज प्रमुखों को अवगत कराया और प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग देने की बात कही। परंपरा के अनुरूप त्यौहार सादगी व सहृदयता से अपने परिवारजनों व मित्रों के साथ मिलकर मनाएं। चर्चा के अंत में उन्होंने पुनः प्रशासन की ओर से सभी को ईद-ए-मिलाद की शुभकामनाएं दी।