मोहम्मद ग्यासुद्दीन
गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाते हुए कट मारने पर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा की लाठी-डंडे चलने लगे. घटना में एक महिला का सिर तक फूट गया. पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहाहै. वहीं मामले में गौरेला पुलिस ने दोनो पक्षों पर अपराध कायम कर लिया है घटना गौरेला थाना के ग्राम आमाडोब की है, जहां एक लड़का तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए दूसरे ग्रामीण को कट मार दिया था. घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीण ने अपने घर जाकर परिजनों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर बाइक चला रहे युवक की पिटाई कर दी. युवक की पिटाई होती देख उसकी बहन बीच-बचाव करने दौड़ पड़ी, जिस पर गुस्साए युवक ने महिला का ही सिर फोड़ दिया. पूरे वाकये का एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. घायल महिला मीलू यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दो-दो लोगों के खिलाफ 323, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. मीलू और उसके भाई राकेश ने दुर्गेश और मनोज के खिलाफ और दुर्गेश ने मीलू और राकेश के खिलाफ केस दर्ज कराया है.