Indian Republic News

कंगना रनौत के बाद गोविंद देव गिरी महाराज के बोल, कहा- भारत माता 70 साल से खुश नहीं थी

0

- Advertisement -

पुणे: अयोध्या राम मंदिर के कोषाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य गोविंद देवगिरी महाराज (Govind Devgiri Maharaj) ने कहा है कि भारत माता 70 साल से खुश नहीं थी, 2014 के बाद उसने थोड़ा-थोड़ा मुस्कुराना शुरू किया है. पुणे में शुक्रवार, समग्र वंदे मातरम ग्रंथ प्रकाशन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोविंद देवगिरी महाराज ने कहा कि वंदेमातरम में जो अनेकों विशेषण कहे गए हैं, वो आज लागू नहीं होते हैं. क्या भारत माता सुहासिनी हैं, क्या वो आज मधुर हास्य कर रही हैं? वो हास्य नहीं, क्रंदन कर रही हैं. इसपर हमें विचार करना चाहिए कि उसका हर एक विशेषण यथार्थ रहे. आज भारत माता अनेक प्रकार से क्रंदन कर रही हैं. मुझे तो लगता है वो 70 सालों से क्रंदन कर रही थीं और 2014 में उसने थोड़ा मुस्कुराना शुरू किया है.

गोविंद देवगिरी महाराज ने कहा- “हमारी परंपराओं को झुठलाकर, हमारे इतिहास- भूगोल को झुठलाकर, हमारे तीर्थों को झुठलाकर, भगवान राम को काल्पनिक कहकर, राम सेतु किसी के द्वारा बनाया ही नहीं गया ये कहकर और इसका एफिडेविट देकर हमारी सरकारों ने जो पाप किया वो आपके पाप आपके माथे पर भी लगा हुआ है.” गोविंद देवगिरी महाराज बड़े ही क्रोधित भाव मे बोलते नजर आए ” जिस इतिहास में मुग़ल को महान बताया जाए, छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए महज पांच पंक्तियां लिखी जाएं और महाराणा प्रताप को तो दूर ही फेंक दिया जाए, तो क्या वो इतिहास हमारा इतिहास है? यही इतिहास हमको आज तक पढ़ाया गया क्योंकि दिल्ली के तख्त के नीचे जो सारे साम्यवादी बैठे थे उन्होंने शिक्षा का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में लेकर रखा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.