Indian Republic News

एस आई टी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन प्रतापपुर में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मना संस्थान के समस्त गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान लाने वाली छात्रा बनी शहनूर परवीन, किया गया सम्मानित

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय प्रतापपुर का बहू प्रतिष्ठित एस आई टी कैरियर कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ सेमिनार पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस,व्यापम की तैयारी,सांस्कृतिक कार्यक्रम,तथा खेलकूद प्रतियोगिता आदि गतिविधियों के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संस्थान में शामिल हैंप्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया,समस्त छात्रों को बैच से सम्मानित कर गिफ्ट भेंट किया गयातत्पश्चात संस्था के डायरेक्टर शहादत हुसैन,व शिक्षिका पद्मावती सिंह, संगीता सिंह,के द्वारा छात्रों को बैच लगा कर सम्मानित कर केक कटाया गया,और भेंट स्वरूप गिफ्ट देकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की,और बाल दिवस पर अभिभाषण देते हुए समस्त छात्रों को जीवन के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दीखेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गयाप्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान के डायरेक्टर शहादत हुसैन द्वारा संस्था के छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें वॉलीबॉल,कबड्डी,कुर्सी दौड़, गोला फेक,भला फेक, तवा फेक, जलेबी दौड़, रुमाल जंप ,खो खो 100 मीटर 200 मीटर दौड़ आदि तरह-तरह के खेलों का आयोजन कर प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को संस्था की ओर से मुख्य अतिथि,अभिभावक हकीम खान विशिष्ट अतिथि पत्रकार जाहिद अंसारी के हाथों पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी दिया गयासंस्था में सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों के लिए छात्रा को पुरस्कृत किया गयासंस्था की डी सी ए की छात्रा शहनूर परवीन को संस्था में इस सत्र के समस्त गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया,तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गईमुख्य अतिथि के रूप में अभिभावक हकीम खान व विशिष्ठ अतिथि के रूप में पत्रकार जाहिद अंसारी थे,जिन्होंने अपने व्यक्तव्य में छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने के लिए शुभकामनाएं दी व संस्था की जम के तारीफ के पुल बांधे व संस्था के इस विशेष योगदान के लिए आभार प्रकट किया,निम्न छात्र छात्राएं उपस्थित रहे,उषा, सुरेखा, कांति ,शहनूर परवीन,राकेश ,प्रीतम,सुखनी, पान कुमारी, कुंती, महिमा, पूर्णिमा, लीलावती, बादल, सुरेखा ,सुन्दरमनी ,कुन्ती ,मुन्नी ,नाज परवीन, पूर्णिमा, विशाल, करण ,चंद्रकांत धनंजय विशाल, उमेश महिता सुर्यकांत, प्रमिला शांति, रबीना ,मुन्नी,सुमित्रा पूर्णिमा व सेंटर के समस्त छात्रों के अलावा अभिभावक व आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.