Indian Republic News

एसएसपी की गाड़ी में मिला शराब

0

- Advertisement -

बिहार के अरवल जिले के मेहंदिया थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। एनएच-139 पर वालिदाद कब्रिस्तान के पास औरंगाबाद की ओर से आ रही कार ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची मेहंदिया थाने की पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की है। कार सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस पलवल हरियाणा की बताई जा रही है। कार नंबर से वाहन मालिक की पहचान की गई तो पलवल के एसएसपी के नाम से कार रजिस्टर्ड है। इस मामले में ASP ने जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटनाग्रस्त कार से 300 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। एएसपी ने बताया कि शराब कारोबारियों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए नंबर प्लेट का उपयोग करने की बात भी स्वीकार की है। बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद लगातार शराब कारोबारी कई तरह के उपाय कर शराब की बड़ी खेप अलग-अलग जिलों में पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। शराब कारोबारी अब पुलिस विभाग को भी नहीं छोड़ रहे हैं। जिस तरह से शराब कारोबारी ने हरियाणा के पलवल एसएससी का कार का नंबर प्लेट यूज किया है, उससे तो यही साबित होता है। खैर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.