Indian Republic News

एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के मैत्री भवन सभागार में को आयोजित हुआ सितंबर माह में सेवा निवृत्त हुए कर्मियों का सम्मान समारोह

0

- Advertisement -

सितंबर माह में सेवा निवृत्त हुए कर्मियों का सम्मान समारोह, स्वच्छता कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं राज भाषा पखवाड़ा तथा स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह

सूरजपुर/भटगांव/IRN.24… भटगांव राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के मैत्री भवन सभागार में दो अक्टूबर २०२४ को सितंबर माह में सेवा निवृत्त हुए एक अधिकारी तथा पाँच कर्मचारियों का विदाई सह सम्मान समारोह एवं राज भाषा पखवाड़ा तथा स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता माननीय महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार द्वारा की गई । सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कोल इंडिया गीत का वादन किया गया एवं सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई । सेवा निवृत्त साथियों का परिवार सहित शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया । इस समारोह में जरही एवं भटगाँव नगर पंचायत के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता साथियों एवं दीदियों का सम्मान टी-शर्ट, टोपी, जूता एवं पारितोषक प्रदान कर किया गया । साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया । माननीय महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार एवं अन्य वक्ताओं ने सेवा निवृत्त साथियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी तथा राजभाषा हिंदी एवं स्वच्छता की महत्ता पर बल दिया । इसके अतिरिक्त जरही एवं भटगाँव नगर पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मचारियों के लिए विशेष चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. सिंह, डा. शिव गोपाल सिंह, डा. विवेक शर्मा द्वारा उपस्थित लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं परामर्श तथा दवाइयाँ प्रदान की गई । इस शिविर में लगभग 70 लाभार्थी शामिल हुए । कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री बी.सी. सेठी, क्षेत्रीय राज भाषा अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, विभिन्न श्रम संगठन के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.