Indian Republic News

एक बड़ा हादसा,,मकान की दीवाल गिरने से बाल बाल बचे,,बारिश ने मचाई आफत,,जिम्मेदार कौन…..

0

- Advertisement -


महेश कुमार सूरजपुर(IRN24)-
जिले में पिछले 48घंटो से हो रही बारिश ने लोगों के लिए आफत बन कर आई,,बारिश के चलते सूरजपुर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत करंजी का एक किसान तार बाबू राजवाड़े पिता स्वर्गीय दरबारु राम उम्र 45 वर्ष का एक दीवाल भर भरा कर गिर गया।जिससे किसी भी प्रकार के जीव जंतु के नुकसान नहीं हुआ है।
घटना क्षेत्र,,,
सूरजपुर ब्लॉक के करंजी निवासी तार बाबू राजवाड़े पिता स्वर्गीय दरबारू राम उम्र 45वर्ष अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोया हुआ था,,वहीं अचानक घर का दीवाल भर भरा कर गिर गया,,
दीवाल के गिरने की आवाज सुकर भय से परिवार के सभी सदस्यों ने आधी में रात उठ गए और अपने घर से बाहर निकल भागे।
पीड़ित सदस्य से मिली जानकारी
मकान मालिक से मिली जानकारी के अनुसार कई वर्षों से उनके मकान में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन शासन की बहुत ही बड़ी महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत बरसात के ठीक पहले सड़क किनारे खोदा गया गढ़े को बताया जा रहा है जो की पीड़ित के दीवाल के किनारे से ही JCB मशीन से खोदा गया गढ़े में जल भराव के कारण दीवाल की नीव कमजोर हो गई जिससे दीवाल गिर गाया अब सवाल ये उठता है जिम्मेदार टहरायें तो किसको……

Leave A Reply

Your email address will not be published.