इस जिले का गठन 10 वर्षों पूर्व हुआ किंतु अभी तक यहां नगर निवेश कार्यालय नहीं, डायवर्सन हेतु तय करना पड़ता हैं डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर।
कांग्रेस प्रदेश सचिव इस्माइल खान ने नगर निवेश कार्यालय खोलने हेतु प्रभारी मंत्री से की मांग,,
सूरजपुर (डॉ प्रताप नारायण सिंह)- जी हां एक ऐसा जिला जिसके अस्तित्व में आए हुए करीब 10 वर्ष हो गए, किंतु जिले वासियों को अपनी भूमि का डायवर्शन कराने अभी भी अंबिकापुर जाना पड़ता है, जिले के आखिरी छोर के लोग अपनी भूमि का डायवर्शन कराने करीब डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर तय करते हैं। 19 जनवरी 2022 को यह जिला सूरजपुर के रूप में अपने अस्तित्व में आया था जिले के अस्तित्व में आने के बाद जिले वासियों को लगा था कि अब सारी सुविधाएं हमारे जिले में ही मिलेंगे किंतु यह तथ्य अब तक मिथक ही साबित हो रहा है। भाजपा के 15 वर्षों के शासनकाल में तो यह उम्मीद टूट ही गई थी किंतु इस गंभीर विषय को जनहित बतौर लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव इस्माइल खान ने जिले के प्रभारी तथा नगरीय निकाय एवं श्रम मंत्री डॉ शिव डहरिया को पत्र प्रेषित कर सूरजपुर जिले में नगर निवेश कार्यालय खोलने की मांग की है, कांग्रेस के प्रदेश सचिव इस्माइल खान की इस पहल का जिले वासियों ने स्वागत करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। तब देखना होगा जिले वासियों का यह सपना कब तक पूरा होता है।