आयुर्वेदिक अस्पताल में शीघ्र शुरू होगा 100 बिस्तर का कोविड वार्ड ,कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
अम्बिकापुर 29 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने गुरुवार को गंगापुर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल का अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया । उन्होमे अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 100 बेड का कोविड वार्ड शीघ्र प्रारंभ करने जरूरी व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुरुष एवं महिला मरीजो के लिए अलग .अलग वार्ड तथा डॉक्टर और अन्य स्टाफ के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था करें।कलेक्टर ने आयुर्वेदिक अस्पताल के प्रथम तल के कक्षो का निरीक्षण कर कोविड वार्ड के लिए जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया।उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शहर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या भी बढ़ रही है। मरीजों का बेहतर ईलाज हो सके इसे लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संभाग के मरीज भी पहुंच रहे हैं ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बिस्तर की कमी न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए नए कोविड अस्पताल बनाये जा रहे है। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेय, एसडीएम श्री प्रदीप साहू, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।