सुरजपुर-मोहिबुल हसन….आज दिनांक 28/10/21 सूरजपुर स्थित सर्किट हाउस में आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ जिला सूरजपुर की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आहूत की गई। जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा हुई ।जिसमें संगठन को मजबूत करने एवं सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी कांग्रेश के जिलाध्यक्ष -श्री संतोष पावले के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी कॉन्ग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष- श्री राम लखन सिंह मरकाम एवं श्री रामकुमार बंछोड़ ,श्री जगलाल देहाती -जनपद अध्यक्ष सूरजपुर, समीर सिंह -जिला महामंत्री ,पीटर तिक्री-जिला महामंत्री ,रोशन एक्का-मीडिया प्रभारी ,दुर्गा टेकाम,जोगेंद्र सिंह विपेदंसिंह ,रतन सिंह, सत्यनारायण, देवकरण, मुनेश्वर ,लोचन प्रसाद ,देवनारायण रामनरेश, राज नरेंद्र, महेंद्र, रामबरन ,पवन कुमार, निरंजन सिंह ,रविंद्र कुमार, रविदास ,ओम प्रकाश ,नरेश पैकरा ,धर्मचंद ,विमला सिंह मरावी एवं सभी सदस्य गण आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।