सूरजपुर/IRN.24…छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए जा रहे हैं। रानी लक्ष्मी बाई कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी मिडिल, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में बच्चियों को कराटे सिखाये जा रहे हैं। खुद को कैसे बचाना है और अपनी रक्षा कैसे करनी है, इसी के लिए बच्चियों को आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं। स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माध्यमिक शाला पतरापाली के छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई कार्यक्रम के तहत कराटे व ताइक्वांडों की ट्रेनिंग दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बेटियों को आत्मरक्षा सिखाने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमें तमाम तरह के हुनर व सेल्फ-डिफेन्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस अभियान का मकसद छेड़छाड़, अपहरण जैसी घटनाओं को रोकना है, स्कूलों में चल रही तीन महीने की ट्रेनिंग। इस ट्रेनिंग के प्रशिक्षक बृन्द कुमार प्रजापति के द्वारा लड़कियों को कराटे व ताइक्वांडों के साथ साथ चाबी की चेन, दुपट्टा, चुनरी, मफलर, बैग, पेन, पेंसिल, नोटबुक जैसे सामानों का उपयोग सेल्फ डिफेंस के लिए कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में भी बताया जा रहा है। ट्रेनिंग में प्रधानपाठक बी.आर. हितकर, महेंद्र पटेल, अनिता सिंह, कृष्णकुमार यादव, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल एवं सरिता सिंह उपस्थित थे।