Indian Republic News

आडानी माइंस में कार्य करते हुए जेसीबी ऑपरेटर की हुई मौत, परिजनों ने माइंस में किया शव लेकर आंदोलन

0

- Advertisement -

सुरजपुर/IRN.24… राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन आडानी माइंस के नाम से फेमस केते परसा बासेन माइंस में कोयला उत्खनन से लेकर अन्य तरह के कार्य में आय दिन दुर्घटनाएं घट रही है। कई ग्रामीणों की जान चली गई है और जा रही हैमिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर विकास खंड के अडानी कोल माइंस क्षेत्र के ग्राम परसा से बासेन के माइंस के अंदर में 8 दिसंबर के रात्रि खड़ी जेसीबी को हाइड्रा वाहन चालक ने शराब के नशे धूर्त होकर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए हाइड को जेसीबी में जमकर ठोकर मार दीजिसमे जेसीबी ऑपरेटर दिनेश साहू पिता गोकुल प्रसाद साहू उम्र 22 वर्ष ग्राम सलका, सहित एक और जेसीबी मिस्त्री जिसका शिनाखत नहीं हो सका है। इन्हें गंभीर चोट लगा, माइंस के कर्मियों ने खून से लतपथ घायल कर्मियों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान दिनेश साहू ग्राम सलका प्रेमनगर विकास निवासी की मौत हो गई। एक और कर्मचारी को जो कि गंभीर रूप से घायल था उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज जारी है जिसका तबियत काफी गंभीर बताई जा रही है। जिसकी सूचना परिजन को मिलते ही दूसरे दिन 9 दिसंबर दिन सोमवार को अडानी माइंस के अंदर मेन गेट शव ले जाकर काफी हंगामा किया इस दौरान परिजन बड़ी संख्या में गेट में डटे रहे, करीब 4 घंटे तक हंगामा किया, इस बीच उदयपुर विकास खंड के तहसीलदार मौके पर पहुंच कर माइंस की तरफ से बचाव करने लगे, जिस पर आन्दोलन कारियों द्वारा 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। जिस माइंस द्वारा 50 हजार रुपए माइंस के तरफ से राशि देने, की बात कही गई। ग्रामीण और आक्रोशित होने लगे जिसके पश्चात माइंस द्वारा 5 लाख रुपए नगद राशि परिजनों को दिया है। साथ में एक व्यक्ति को नौकरी देने की समझाइश पर परिजन शव को लेकर सायं 6 बजे गृह ग्राम के लिए रवाना हुए है

Leave A Reply

Your email address will not be published.