Indian Republic News

अवैध 1600 लीटर डीजल सहित 4 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.11.2024 को थाना प्रतापपुर पुलिस ग्राम भ्रमण पर निकली थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दुरती स्थित ढ़ाबा के पीछे 4 व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ डीजल को लापरवाही पूर्वक परिवहन करने हेतु टाटा इन्ट्रा वाहन में लोड़ कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां ढ़ाबा के पीछे 4 व्यक्ति रविशंकर गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 28 वर्ष ग्राम इंद्रीकला, थाना चांदो जिला बलरामपुर, बृजेश यादव पिता विजय शंकर यादव उम्र 27 वर्ष ग्राम जगदीशपुर भटरिया, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश, संदीप यादव पिता छोटेलाल यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम जगदीशपुर भटरिया एवं कमलेश यादव पिता गजन यादव उम्र 34 वर्ष ग्राम भोजपुर, थाना सकलडीहा, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश को पकड़ा जिनके द्वारा 200 लीटर क्षमता वाले 6 नग प्लास्टिक व 2 नग टीन की ड्रमों में भरा करीब 1 हजार 6 सौ लीटर डीजल को लापरवाही पूर्वक वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 2182 में रखा पाया। इन लोगों से डीजल को रखने एवं परिवहन करने संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए। चारों आरोपियों का कृत्य धारा 287 भारतीय न्याय संहिता व 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध घटित करना पाए जाने पर 1600 लीटर डीजल कीमत करीब 4 लाख रूपये व टाटा इन्ट्रा वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, मनोज केरकेट्टा, महिला प्रधान आरक्षक सरिता टोप्पो, आरक्षक राजेश तिवारी व अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.