एस.एम .पटेल
बलरामपुर
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में नवस्थापित शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर का उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ. एस. एस. अग्रवाल एवं प्राचार्य, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर डॉ. ज्योतिसिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। डॉ. अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ,एवं सभी प्राध्यापकों को शैक्षणिक कैलेण्डर का पालन सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही महाविद्यालय में शोध गतिविधि को गति देने की बात की। कक्षाओं मेें भौतिक रूप से छात्राओं की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षायें आयोजित करने के लिए निर्देश दिये। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 10ः33 बजे से 05ः30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने, महाविद्यालय में क्रीड़ा गतिविधि, एनएसएस व एनसीसी के नियमित गतिविधियों को निरंतर संचालित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन, प्राध्यापक डॉ. उमेश कुमार पाण्डेय, एन. के. सिंह, डॉ. अर्चना गुप्ता एवं महाविद्यालय के समस्त विषयों के अतिथि व्याख्याता व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।