Indian Republic News

अपनी मांगों को लेकर SECL के ठेका ड्राइवरों ने सालों से हो रहे शोषण के खिलाफ उठाई आवाज़…

0

- Advertisement -

सुरजपुर,मोहिबुल हसन : जरही भटगांव में छत्तीसगढ़ के ड्राइवर एकता संगठन के सूरजपुर जिला अध्यक्ष खेलसाय सिंह के नेतृत्व में समस्त भटगांव एरिया के वाहन चालको ने सबेरिया आपिस मे जाकर अपनी माग को लेकर घेराओ किये व मिडिया के सामने अपनी मागो को रखते हुऐ कहा की आज हमारे हित मे सबेरिया द्वारा हमारे हक का पैसा नही दिया जा रहा है वही बिगत दिनो भटगांव भडार रूम से हजार लिटर डिज़ल चोरी का मामला सामने आया था की एस.ई.सी.एल.के कर्मचारी द्वारा रोजाना 1000 लिटर्स डीजल की चोरी कर चोरों को बेचा जा रहा है इसकी जानकारी वहीं प्राइवेट ड्राइवर के द्वारा जानकारी मिलने पर मीडिया के द्वारा डीजल चोरी के मामले को लेकर समाचार समाचार के माध्यम से उजागर किया था पर प्राइवेट ड्राइवर को टर्मिनेट किया गया और वह बेसहारा देवास व्यक्ति के पेट में लात मारा गया यह कह कर कि तुम बाहर मीडिया वालों को जानकारी दिए जहां आज ड्राइवरों को सदस्यता ग्रहण करवाया गया क्यों संगठन के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया क्यों समस्त वाहन चालकों के हित में चर्चा किया गया छत्तीसगढ़ में वाहन चालकों का किस तरह शोषण किया जा रहा है ।

आए दिन वाहन चालकों से 12 से 15 घंटे काम करवाया जा रहा है उसका कोई अतिरिक्त ओ टी पैसा नहीं दिया जा रहा है। और आए दिन समय पर कभी पेमेंट दी जारही है कोई सुविधा मिलता है हर तरफ वाहन चालकों का शोषण किया जा रहा है वही कुछ दिन पहले कोयला का भी मामला सामने आया था महान 2 से कोयला चंदासी मंडी के लिए निकला था बिट पास व गेट पास लेकर लेकिन माल चंदासी मंडी न जाकर कही और डम्फ किया गया फिर भी सबेरी के कानो पर जूं तक नही रेगा इसी मुद्दे को सूरजपुर के जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार विश्वकर्मा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार रजवाड़े एवं छत्तीसगढ़ ड्राइवर एकता के संगठन के सदस्य गण ,विपुल कुमार सिंह साहू ,संतोष साहू, चौधरी ब्रिज रवि कुमार, तेजराम यादव, विनोद कुमार,निजामुद्दीन खान, आशीष मिश्रा सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.