रायपुर: बैंक खाता के.वाय.सी. अपटेड करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले जामताड़ा (झारखण्ड) के 03 अंर्तराज्यीय ठग को साइबर सेल व थाना आमानाका टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध रायपुर निवासी रिटायर्ड इंजीनियर को झांसा देकर प्रार्थी के खाते से नगदी 20,00,000/- रूपये की ऑनलाईन ठगी कर अपने खातों मे कर स्थानांतरित कर लिए थे।
आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग बैंकों के 09 नग ए.टी.एम. कार्ड, पासबुक, चेकबुक, अलग – अलग कंपनियों के 20 नग सिम कार्ड, 07 नग मोबाईल फोन जप्त किये गये है। आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 123/21 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- सतीश दास पिता दखीन दास उम्र 41 साल निवासी मोहलाडीह पोस्ट पबिया थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़।
- कुंदन दास पिता भोला दास उम्र 21 साल निवासी कोला कुसमा हरिजन बस्ती मेंझलाडीह थाना सराईढ़ेला जिला धनबाद झारखण्ड।
- श्याम दास पिता आनंद रविदास उम्र 23 साल निवासी कोला कुसमा हरिजन बस्ती मेंझलाडीह थाना सराईढ़ेला जिला धनबाद झारखण्ड।