Indian Republic News

स्वामी आत्मानंद स्कूल जरही में औचक निरीक्षण: 9 अनुपस्थित, नगर पंचायत अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी

0

- Advertisement -

प्रभेष मिश्रा ब्यूरो चीफ(IRN.24…)

सूरजपुर/भटगांव(IRN.24…) जिले के नगर पंचायत जरही स्थित स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल में बुधवार सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष पुरन राम राजवाड़े, उपाध्यक्ष उर्मिला राजवाड़े और पार्षदों ने अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में 7 शिक्षक समेत कुल 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्कूल प्राचार्य को अनुपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी न दर्ज करने के निर्देश दिए।लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह औचक निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष को अभिभावकों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्कूल में शिक्षकों की मनमानी बढ़ गई है और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। खासकर अंबिकापुर से कई शिक्षिका नियमित रूप से लिफ्ट लेकर आने के कारण देर से पहुंचने की शिकायतें सामने आ रही थी।निरीक्षण के दौरान सुबह 7:30 बजे पहुंचे प्रतिनिधियों ने पाया कि कुल 14 में से 7 शिक्षक 8 बजे तक उपस्थित नहीं थे। कुछ शिक्षक बाद में पहुंचे तो आपसी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। इस पर अध्यक्ष ने सख्ती दिखाते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य को व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी।निरीक्षण के दौरान स्कूल के शौचालयों की स्थिति भी देखी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने शौचालय निर्माण का भरोसा दिलाया और कहा कि स्कूल की व्यवस्था सुधारने में नगर पंचायत से हरसंभव सहयोग मिलेगा, लेकिन शिक्षकों की मनमानी और गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अनुपस्थित शिक्षकों और भृत्य के नाम इस प्रकार हैं- स्वेता तिवारी – अरुणा सिंह – अंजू गुप्ता – सरिता त्रिपाठी – ज्योति सिंह – मोमिता गांगुली – शशी खाखा – स्टील एक्का – सुशांत (भृत्य) प्राथमिक विद्यालय में भी लापरवाही उजागरस्कूल परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। यहां पदस्थ दो शिक्षकों में से एक ही उपस्थित मिला। महिला शिक्षिका मीनू देवी ने एक दिन पहले ही एडवांस में उपस्थिति दर्ज करा ली थी और स्कूल से गायब थीं। इस पर भी प्रधान पाठक को अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुरन राम राजवाड़े के साथ उपाध्यक्ष उर्मिला राजवाड़े, पार्षद सियाराम राजवाड़े और रामकुमार राजवाड़े भी उपस्थित थे।इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने भी संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.