Indian Republic News

सूरजपुर: बस और बोलेरो की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत चार गंभीर अवस्था में घायल!

0

- Advertisement -

सुरजपुरमोहिबुल हसन…. चौकी करंजी के अंतर ग्राम केनापारा अंधा मोड़ की घटना है मिली जानकारी के अनुसार आज करीबन 11.45 में रमकोला से चल के आरही आनंद बस क्रमांक सी.जी 15 ए.बी 10.55 प्रतापपुर ,भैसामुडा ,अघिना,सलका होते हुए सूरजपुर जा रही थी तभी ग्राम केनापारा अंधा मोड में अंबिकापुर से पुलिस जवान व उन्के चार साथी खोपा धाम जारहे थे उसी बिच सामने से आरही आंनद बस और आमने सामने बोलेरो क्रमांक सी.जी 29 ए 0389 मे भिडत हुई ,टकराने से पुलिस आरक्षक राजकुमार राजवाडे जो अम्बिकापुर महिला सेल मे पदस्त की मौके पर ही मौत हो गई, दुसरा आरक्षक पिताम्बर राजवाडे एस.पी.आपिस मे पदस्त है इन स्थिति बताया जा रहा है की गंभीर है, तिसरा आरक्षक धनश्याम राजवाडे जो लखनपुर थाना मे पदस्त है ,आरक्षको साथी रंविराज राजवाडे की भी स्पाट मे ही मृत्यु हो गई ,साथ मे पप्पु राजवाडे गंभीर है वही भोला राजवाडे गंभीर बताया जा रहा है , जहां घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए, जहां करंजी चौकी प्रभारी को फोन कर सूचना दिए, सूचना देने पर तत्काल करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे अपने निजी वाहन मे घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.