इंडियन रिपब्लिक न्यूज़: विनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़
जी हां सूरजपुर जिले के भटगांव थाना प्रभारी ने जरही, भटगांव के छोटे पटाखे व्यापारीयों से पटाखे की दुकान लगाने बाबत चर्चा हुई इसमें थाना प्रभारी विमलेश सिंह व्यापारियों से सभी पहलुओं पर मदद करने का भरोसा दिया और सभी दुकानदारों को बोला गया आप अच्छे से दुकान लगाएं पूर्व में जहां भी आप लगाते होंगे उसी यथावत जगह में अपनी दुकाने शांतिपूर्वक लगावे और सभी नियम को अमल करते हुए जैसे हर साल दीपावली मानते है ठीक उसी तरह शांति सौहार्द से दीपावली का त्यौहार मनाया और सभी व्यापारियों को दीपावली का शुभकामनाएं भी दिए और कहां गया गया भटगांव थाना के प्रभारी ने आप लोग को जो भी मदद चाहिए हम तैयार हैं इसमें भटगांव के पटाखे व्यापारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र, जरही के व्यापारी, सूर्यनारायण, बिनोद गुप्ता, शिव गुप्ता एवं भट गांव के अन्य व्यापारी उपस्थित थे भटगांव थाना के रजनीश पटेल अन्य सिपाही मौजूद थे इस प्रकार बैठक संपन्न हुआ