सूरजपुर/भैयाथान। पंडित रविशंकर महाविद्यालय भैयाथान के छात्र-छात्राओं ने एबीबीपी के बैनर तले मंगलवार को नगर पंचायत जरही में छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर रैली निकाली। विद्यार्थियों ने आरोपी बाबा खान को फांसी की सजा दिए जाने को लेकर महाविद्यालय जमड़ी से रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पंचायत जरही में आरोपी बाबा खान व अज्ञात साथियों ने 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म कर निर्मम हत्या कर दिया गया। यह अत्यंत दुर्भाग्य जनक है। सभी छात्र-छात्राओं ने घटना को लेकर सीबीआई जांच व परिजनों को उचित मुआवजे की मांग के साथ आरोपी और उसके अज्ञात साथियों पर कड़ी कार्रवाई व फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। इस दौरान रूपेंद्र कुशवाहा, बिजेंद्र कुशवाहा, निखिल गोयल, उज्वल सिंह, रवि यादव, विकास ठाकुर, नितिन कुशवाहा, सलीना, पूजा, सूर्या यादव, रानी, दामिनी, रोशनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।