बायोपिक फिल्म सांड की आंख की मशहूर शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन हो गया है। पिछले दिनों उनको सांस लेने में तकलीफ के चलते उनको मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 89 साल की चंद्रो तोमर के संक्रमित होने की खबर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर उनके परिवार ने 3 दिन पहले पोस्ट की थी। उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली दादी के निधन पर सांड की आंख की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।