सूरजपुर(IRN.24)
भटगांव/ भटगांव बीती रात में हिट एंड रन का केस सामने आया है जिसमें एक वृद्ध कॉलरी कर्मी की मौत हो गई,जब वो दुकान में सामान लेने गया था। एक मॉडिफाई जीप के चालक ने उसे पीछे से कुचल दिया। इस घटना से पूरे भटगांव क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया तथा वाहन चालक युवक और पुलिस के प्रति लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इस घटना से आक्रोशित नागरिकों और परिजनों ने शनिवार को सुबह 10 बजे भटगांव – जरही मार्ग में मिशन चौक पर चक्का जाम किया तथा पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश प्रकट करते हुए घटना घटित करने वाले नवयुवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। बाद में एस डी ओ पी प्रतापपुर के आश्वासन पश्चात चक्का जाम 2 घंटे बाद समाप्त हुआ। इस 2 घंटे के चक्का जाम की वजह से सड़क के दोनों चारों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई तथा कोल परिवहन बंद हो गया। पुलिस और परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे कुंवरलाल सूर्यवंशी जो की जगन्नाथपुर ओसीएम में मैकेनिकल फिटर के पद पर कार्य करते है तथा भटगांव कॉलोनी के डी एम क्यू क्वार्टर नंबर 795 में रहते हैं,घर से अकेले यह कह कर निकले की किराना सामान लेकर आता हूं।इसी मकसद से वो शिव मंदिर के पास किराया दुकान में जाकर खड़े थे कि अचानक मॉडिफाइड जीप के नशे में धुत चालक आदित्य धनराज सिंह पिता स्व शैलेंद्र कुमार सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष ने उन्हें पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया तथा गाड़ी का बड़ा पहिया कुंवरलाल सूर्यवंशी के ऊपर चढ़ते हुए पार हो गया तथा बिजली पोल को मारते हुए दो-तीन मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मॉडिफाइड जीप के बड़े टायर की चपेट में आने से कुंवरलाल सूर्यवंशी की गंभीर रूप से घायल हो गए,उन्हें उठाकर के एस ई सी एल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद भीड़ का फायदा उठाकर के आरोपी चालक आदित्य धनराज सिंह मौके से दूसरी गाड़ी मे बैठ कर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मृतक के बेटे रवि शंकर सूर्यवंशी के शिकायत पर धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद करके शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम करा कर आज परिजनों को सौंप दिया।