Indian Republic News

युवती ने विश्रामपुर थाना स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप, आवेदन लेकर पहुंची आईजी कार्यालय…

0

- Advertisement -

वरिंदर सिंह, सूरजपुर: दिनांक 29.6.2021 को विश्रामपुर जिला सूरजपुर की रहने वाली एक युवती पहुंची। आईजी सरगुजा संभाग के आफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर एसईसीएल कॉलोनी में रहने वाली एक युवती मनप्रीत कौर पिता स्वर्गीय कुलवंत सिंह जिनकी मृत्यु 2015 में हो गई थी। वही विश्रामपुर में रहने वाली उनकी बुआ कश्मीर कौर बीते 5 वर्षों से लगातार मनप्रीत और उनकी फैमिली को परेशान करते आ रही है जैसे कि मनप्रीत कौर ने बताया कि 2016 में इनकी बुआ द्वारा मनप्रीत कौर का किडनैप करवाने की कोशिश की गई जिसके बाद मनप्रीत द्वारा विश्रामपुर थाना में आवेदन दिया गया लेकिन आवेदन स्वीकार नहीं किया गया तब उन्होंने दिल्ली क्राइम ब्रांच इसकी जांच करवाई थी तो पता चला कि किडनैपिंग के पीछे इनकी बुआ कश्मीर कौर का हाथ है जिसके बाद कुछ रिश्तेदारों के कहने पर कश्मीर कौर को माफ कर दिया गया और कोई केस नहीं किया गया ।

फिर उसके बाद कश्मीर कौर के द्वारा 2019 में लगातार मनप्रीत कौर और इनकी मां सुरेंद्र कौर को लगातार घर में घुसकर मारपीट करना तोड़फोड़ करना और जान से मारने की धमकी देना लगातार चालू रहा । सुरेंद्र कौर जिनका तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहता था उनका इलाज तमिलनाडु में चलता था जो चल फिर भी नहीं सकती थी उनके साथ कई बार घर में घुसकर कश्मीर कौर और उसकी लड़की कमलजीत कौर और उनका लड़का संदीप सिंह ( सनी ) के द्वारा मारपीट किया गया । जब मनप्रीत कौर और उनकी मां ने इसकी शिकायत थाना बिश्रामपुर में करने गए तो इनकी शिकायत दर्ज नहीं किया जाता था क्योंकि कश्मीर कौर एक आंगनवाड़ी मैं कार्य करती है और उसके संबंध राजनीतिक लोगों के साथ है वह हमेशा धमकी देती है कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे जिसके बाद मनप्रीत कौर और उनकी मां को दर-दर भटकना पड़ता था कभी एसपी साहब के पास तो कभी आईजी साहब के पास तब भी कभी इंसाफ नहीं मिला उसके बाद इस मनप्रीत कौर और उसके परिवार के द्वारा गुरुद्वारा विश्रामपुर प्रबंधक कमेटी को शिकायत की गई तो प्रबंधक कमेटी के द्वारा दोनों परिवारों में सुलहनामा करवाया गया कि कोई भी एक दूसरे के घर नहीं जाएगा और घर के 100 मीटर दूर रहेंगे लेकिन कश्मीर कौर लगातार जब 2020 दिसंबर में मनप्रीत कौर की मां की मृत्यु हो गई उसके बाद लगातार परेशान करना चालू कर दिया विश्रामपुर थाना में उसकी सांठगांठ के चलते कभी भी मनप्रीत कौर का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है इसी तरह कभी वह झूठा केस करती है कि हमने अपने घर की महिलाओं को बेच दिया कभी वह कुछ लोगों को लेकर आती है घर के बाहर पत्थर मारती है कभी वह गाली गलौज करती है कभी वह बदनाम करने की कोशिश करती है जब मनप्रीत कौर इसकी रिपोर्ट थाना बिश्रामपुर में करती है तो विश्रामपुर थाना वाले मनप्रीत कौर का रिपोर्ट लेने से हमेशा मना कर देते हैं इसी तरह आज दिनांक 27. 6 .2021 को दोपहर 2:00 बजे कश्मीर कौर अचानक मनप्रीत कौर के घर में घुसी जब मनप्रीत कौर के द्वारा उसको मना किया गया कि तुम हमारे घर में क्या लेने आई हो तुम से हमारा कोई रिश्ता नहीं है लिखा पढ़ी भी हो गया है मेरे घर से बाहर निकलो तब कश्मीर कौर के द्वारा मनप्रीत कौर के साथ घर में घुसकर मारपीट किया गया तब उसकी छोटी बहन ने मनप्रीत कौर को छुड़वाया उसके बाद मनप्रीत कौर के मंगेतर के द्वारा जब अपनी फेसबुक में लाइव वीडियो चलाया गया जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कश्मीर कौर इनके घर में घुस के कैसे इनको गाली गलौज मारपीट और बदनाम करने की कोशिश कर रही है जिसके बावजूद वीडियो में यह भी प्रूफ है कि कश्मीर कौर के द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि मेरा थाना में सांठगांठ है मैं थाना वालों को अभी बुलाती हूं जिसके फोन करने पर विश्रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जाती है लेकिन जब कभी भी मनप्रीत कौर थाना में आवेदन देती है तो थाना प्रभारी के द्वारा कभी भी किसी मामले में जांच नहीं किया जाता है ना कोई अपराध दर्ज किया जाता है हमेशा वह लोग कश्मीर कौर के कहने पर ही चलते हैं जिसके बाद जब मनप्रीत कौर के द्वारा दोपहर को विश्रामपुर थाना में आवेदन देने के लिए गई तब वहां ड्यूटी में पदस्थ पुलिसकर्मी से पूछा गया कि हमको रिपोर्ट लिखवानी है मुंशी साहब कहां है तब पुलिस वालों का जवाब था कि हम नहीं जानते कौन मुंशी कहां रहता है पुलिस वालों का हमेशा मनप्रीत कौर की साइड रूडली में बाहेव रहता है ।जब मनप्रीत कौर ने थाना के अंदर जाकर मुंशी आनंद सिंह को अपनी रिपोर्ट लिखवानी चाही तब मुंशी के पास इनकी बुआ कश्मीर कौर पहले से ही पहुंचकर झूठा कंप्लेंट दायर कर चुकी थी ।

जब मनप्रीत कौर ने मुंशी आनंद सिंह को कहा कि सर मेरी रिपोर्ट लिखिए तो मुंशी के द्वारा इनको अभद्र भाषा में कहा गया कि तुम लोगों का तो काम ही यही है हम रिपोर्ट नहीं लिखेंगे कल सुबह दोपहर 10:00 बजे 11:00 बजे आना जब टीआई साहब थाना में आएंगे जिसके बाद मनप्रीत कौर को थाना से घर भेज दिया गया। जब मनप्रीत कौर शाम को आवेदन लिखकर दोबारा थाना बिश्रामपुर में रात 8:00 बजे पहुंची तब मुंशी आनंद सिंह को कहा गया कि सर मेरा रिपोर्ट लिख लीजिए और मुझे रिसिविंग दे दीजिए तब मुंशी द्वारा कहा गया कि मैं आपको रिसिविंग नहीं दूंगा ना मैं आपका रिपोर्ट लिखूंगा। टीआई साहब ही आपका केस देखेंगे जब टीआई साहब आएंगे टीआई साहब अभी कहीं बाहर गए हैं थोड़ा वेट करिए तब मनप्रीत कौर के द्वारा कहा गया कि सर टीआई साहब पता नहीं 11:00 बजे रा रात में 12:00 बजे आएंगे आप मेरा रिपोर्ट लिख लीजिए मुझे रिसिविंग दे दीजिए तब भी मुंशी द्वारा कहा गया कि हम रिपोर्ट नहीं लिखेंगे जिसके बाद रात 10 बज कर 15 मिनट में थाना प्रभारी विश्रामपुर आए तब मुंशी द्वारा कहा गया कि यह लोग मुझे आईजी का धमकी दे रहे हैं जबकि ऐसा कुछ भी बात नहीं हुआ था।

हमारे पास उसका ऑडियो क्लिप है मुंशी अपनी तरफ से खुद बोल रहा है कि मैं आई जीजा एसपी से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता आप कहीं पर भी चले जाए उसके बाद टीआई साहब को भी मुंशी द्वारा यही कहा गया कि साहब आईजी साहब का धमकी दे रहे हैं तब टीआई साहब ने कहा कि जाओ जो करना है कर लो मैं रिसिविंग नहीं दूंगा तब मनप्रीत कौर और उसकी फैमिली रोते-रोते अपने घर आ गए जिसके बाद अगली सुबह मनप्रीत कौर के द्वारा एसपी ऑफिस में आवेदन दिया गया और आज आईजी साहब के पास अंबिकापुर जाकर आवेदन दिया गया है मनप्रीत से पूछे जाने के बाद मनप्रीत ने बताया कि मैं आज आईजी साहब के पास आई हूं मुझे लगता है कि अब मुझे इंसाफ मिल सकता है नहीं तो मैं बहुत परेशान हूं मेरा विश्रामपुर में कहीं पर भी सुनवाई नहीं होता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.