महिला स्वयं सहायता समूहों से रेडी टू ईट फोर्टिफाइड आटा का निर्माण एवं आपूर्ति करने हेतु स्व. सहायता समूहों के चयन का अंतिम वरीयता सूची जारी
सूरजपुर/IRN.24…/ पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाइड आटा निर्माण एवं आपूर्ति का कार्य करने हेतु सक्षम महिला स्व. सहायता समूहों का चयन किया जाना है। रेडी टू ईट फोर्टिफाईड आटा निर्माण एवं आपूर्ति का कार्य करने हेतु सक्षम स्व. सहायता समूहों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का अवलोकन एवं जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा तैयार की गई अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन किया जा रहा हैं
प्रत्येक परियोजना के वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला स्व. सहायता समूह को तीन दिवस के भीतर उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
सूचना वेबसाईट www.surajpur.gov.in व परियोजना कार्यालयों के सूचना पटल पर देख सकतें है।