महिला उपसरपंच निर्विरोध चुनकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत ने किया महिलाओं का सम्मान
महेश कुमार IRN.24
सूरजपुर/करंजी(IRN.24…) – सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत करंजी ने 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला उप सरपंच निर्विरोध चुनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल पेश की है। ग्राम पंचायत करंजी के पंचों ने मिलकर *श्रीमती उर्मिला यादव* को निर्विरोध उपसरपंच चुनकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। यह आपको बता दें कि करंजी में महिला सरपंच श्रीमती कुसुम कुवर सिंह, महिला उपसरपंच श्रीमती उर्मिला यादव और 20 वार्डों में से 11 वार्डों में महिला प्रतिनिधि हैं। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती संगीता जायसवाल रोजगार सहायक श्रीमती निर्मल सिंह है। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए एक मिसाल पेश की है।जैसा कि आपको पता है पूरे भारतवर्ष में महिलाओं के सम्मान में महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबर की सहभागिता दी जाती है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत आनंद और हर्ष का क्षण है। सूरजपुर जिले के करंजी पंचायत में बहू, बेटियों को बराबर का स्थान दिया जा रहा है। समाज में आ रहे परिवर्तन हैं,यह सकारात्मक परिवर्तन का द्योतक है।महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है। हम सबका ध्येय केवल विकास और जनकल्याण है। मुझे खुशी है हमारी करंजी- पंचायत और हम सभी इस दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारी बेटी- बहु आगे बढ़ें, और करंजी विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दे, यही कामना। गौरतलब है किदरअसल पंचायत चुनाव यूं तो ग्राम विकास की चाबी होती हैं,लेकिन ज्यादा प्रतिस्पर्धा के कारण कई बार आपसी मनमुटाव का कारण भी बन जाता हैं। सूरजपुर जिले के करंजी- गांवों से प्रेरणा लेते हुए अगर प्रदेश के और भी गांव इस तरह की प्रेरणा लेते हैं।तो बेहतर माहौल में गांव की सरकार काम कर पाएगी।