मतदान केंद्रों पर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, भयमुक्त होकर करें मतदान-कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक।
प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव पर मतदान केन्द्रों का जिले के आला अधिकारियों ने लिया जायजा।
सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)……प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव निविग्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने सभी 15 मतदान केन्द्रों पर पुलिस की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। जिले के प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने, मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, मतदान केन्द्रों पर चल रहे मतदान का जायजा लेने सोमवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता व सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों से बात कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने को कहा। उन्होंने लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सर्तकतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। जिले के आला अधिकारियों ने प्रेमनगर में चल रहे नगर पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्रों में पहुंचकर चल रहे चुनाव कार्याे का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए चुनाव के दौरान आपसी शांति व सौहार्द बनाए रखने, कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए मतदान करने, कोई व्यक्ति शांति व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन व पुलिस को देने निर्देशित किया ताकि ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपट सके।
मतदान केंद्रों के आस-पास जमा न होने दे भीड़।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में गंभीरता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। मत डाल कर निकलने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र के आस-पास जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि भय रहित चुनाव की जिम्मेवारी आप पर है और इस कर्तव्य पर खरा उतरने का प्रयास करें।
युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने दिखाया उत्साह।
प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखा गया। युवाओं ने मतदान कर अंगुली पर स्याही के फोटो खिंचे और मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर डाले। वहीं बुजुर्गों ने भी लाठी व स्वजनों के सहारे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया।
समाचार क्रमांक/3533/अजीत/फोटो 01से 06 तक