राहुल शुक्ला, अम्बिकापुर: भीषण सड़क हादसे में पत्रकार उपेन्द्र दुबे के परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा उपेन्द्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज़ के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को बेहतर इलाज कराने हेतु निर्देशित किया है साथ ही इलाज का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मामले में दुःख व्यक्त किया है।