सुरजपुर/मोहिबुल हसन : भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत धरतीपारा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बीमा सप्ताह का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया। जिसकी शुरुआत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों की उपस्थिति में रैली निकालकर ग्राम के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया गया व ग्रामीण जनों को फसल बीमा की जानकारी देने के साथ इसलिए योजना हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया। वह ग्रामीण जनों को फसल बीमा की जानकारी देने के साथ इस योजना हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया।
बताया गया कि भारत सरकार की इस योजना को सरकार के सहयोग से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है किसान द्वारा देय प्रीमियम दर बीमित राशि का खरीफ फसल हेतु 2% किया जाना है ऋणी एवं ऋणी किसानों को बीमा कराने प्रीमियम जमा ऑब्लिक हाथों से डेबिट करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है किसान भाइयों से आग्रह है कि फसल बीमा की खरीफ मौसम के लिए 15 जुलाई 2021 से पूर्व राष्ट्रीय या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या जिला सहकारी बैंक यह प्राथमिक सहकारी समितियां यह लोक सेवा केंद्र भारत सरकार की बीमा पोर्टल के माध्यम से फसल का बीमा कराया जा सकता है फसल बीमा हेतु बीमित राशि व किसान देवरी में रुपए प्रति हैक्टेयर निम्नानुसार है धान असिंचित हेतु बीमित राशि 39500 के एवज में किसान प्रीमियम ₹2 प्रति हेक्टेयर ₹790 धान असिंचित ₹29700 बीमित राशि के एवज में किसान प्रीमियम रुपए प्रति हेक्टेयर ₹594 मक्का के लिए बीमित राशि ₹22000 किसान प्रीमियम रुपए प्रति हेक्टेयर ₹440 मूंगफली बीमित राशि 27500 किसान प्रीमियम दर ₹550 प्रति हेक्टेयर उड़द 15000 बीमित राशि किसान प्रीमियम 300 दर है।