पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा में राज्यस्तरीय अधिकारियों का दौरा : लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष और विज्ञान कॉर्नर को सराहा
सूरजपुर/बतरा/irn.24… राज्यस्तरीय टीम के द्वारा सूरजपुर जिले के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा , जयनगर एवं नवापारा, सुरजपुर में आज निरीक्षण किया गया। आशीष गौतम, पीएमश्री प्रभारी, एपीसी, समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के नेतृत्व में टीम ने विद्यालय का दौरा किया
इसके अतिरिक्त निरीक्षण टीम में सुरविन्द कुमार गुर्जर, एपीसी, समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर , गौतम शर्मा (नवाचारी शिक्षक) शामिल थे। टीम ने पीएम श्री योजना के तहत होने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया।
अधिकारियों ने विद्यालय की लाइब्रेरी, विज्ञान कॉर्नर, ग्रीन स्कूल और किचन गार्डन का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य उन नवाचारों को समझना और उन्हें स्कूलों में लागू करना है, जिससे शिक्षा अधिक व्यावसायिक, आधुनिक और छात्र-केंद्रित बन सके।
साथ ही तकनीकी और वोकेशनल शिक्षा,
ध्यान, योग और जीवन कौशल आधारित शिक्षण,
डिजिटल क्लासरूम भी विद्यालय में संचालित हो सके।
आशीष गौतम ने बताया कि अध्ययन और क्रियान्वयन सही तरीके से हुआ, तो इस विद्यालय सहित प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव लाया जा सकता है । साथ ही छात्रों को न केवल बेहतर अकादमिक माहौल मिलेगा, बल्कि भविष्य की चुनौतियों के लिए व्यावहारिक और समग्र शिक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।
निरीक्षण टीम के सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है “ज्ञान का प्रसार”। यह वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से व्यक्ति न केवल अपने विषय में जानकारी प्राप्त करता है, बल्कि उसे समझकर समाज के विकास में योगदान देता है।
शिक्षा का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। शिक्षा न केवल व्यक्ति के मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ाती है, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी अहम भूमिका निभाती है। शिक्षा वह माध्यम है, जिससे व्यक्ति ज्ञान, मूल्य और कौशल प्राप्त करता है, जो हर इंसान को आत्मनिर्भर और समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। शिक्षा न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करती है, बल्कि जीवन में सही निर्णय लेने और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता भी विकसित करती है।
इस दौरान निरीक्षण टीम के साथ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े,
पालक संघ अध्यक्ष संदीप जायसवाल,
विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह सहित समस्त शिक्षक उपस्थित थे।