परीक्षार्थियों पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में आज करंजी रेलवे स्टेशन मे एनएसयूआई के द्वारा प्रदर्शन
सुरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)……एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के प्रदेश आह्वान पर आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षार्थियों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में आज सूरजपुर करंजी रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन कर जमकर केंद्र सरकार के विरोध नारेबाजी किया गया एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े के नेतृत्व में छात्र हितों के समर्थन में विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे उच्चाधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे प्रमुख मांग आरआरबी एनटीपीसी का संशोधित परिणाम जारी की जावे, ग्रुप डी परीक्षा में Cb-2 हटाई जाए,नीट पीजी परीक्षा स्थगित की जावे,सभी छात्रों को कंपटीशन परीक्षा में अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो ।
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए छात्रों द्वारा एक करोड़ 26 लाख फॉर्म भरे थे जिसमें लेवल 2 लेवल 3 के लिए 10628 पोस्ट और लेवल 4 ,लेवल 5,लेवल 6के लिए 24649 पोस्ट के लिए कुल आवेदन के 20 गुना अभ्यर्थियों को लिया जाना था, दो हजार अट्ठारह में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती भी आज तक पूरी नहीं की गई है,नोटिफिकेशन में जुलाई 2019 में एग्जाम देना था किंतु 2022 आज आने के बाद भी आज तक परीक्षा भर्ती पूरी नहीं की गई है नवंबर 2020 से ट्विटर में कैंपेन द्वारा मिलियन ट्वीट किया गया किंतु केंद्र की गूंगी बहरी सरकार पर जूं तक नहीं रेंग रही । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े द्वारा रिजल्ट में नॉर्मलआईजेशन बहुत गलत तरीके से किया गया है किसी का 20,25 नंबर बढ़ा दिया गया है किसी का पांच नंबर कम कर दिया गया है जिससे छात्रों में व्यापक रोष है । अलग-अलग चरणों में एग्जाम कराकर केंद्र सरकार चहेते एजेंसियों को लाभ पहुंचाने की सोची समझी साजिश रची जा रही, 3 साल भूल जाते हैं कि एग्जाम कंडक्ट कराने के लिए 15 दिन पहले याद आता है कि कब-2 कराया जाना है, पूरे भारत में कहीं भी ग्रुप डी पद के लिए CB-2 नहीं कराया जाता है । बेरोजगार युवकों पर लगातार बर्बरता पूर्वक कार्यवाही एवं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ का एनएसयूआई विरोध करता है। एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन में आज प्रमुख रूप से
विनय यादव ,कौनेन अंसारी ,हुपेश प्रजापति,विक्की राजवाड़े,शाहरुख खान ,सोनू राजवाड़े ,अदनान सिद्दकी,रोहित सोनवानी,अंकित जायसवाल,लोकनाथ राजवाड़े,प्रिंश बिसेन,आकाश सोनवानी,पंकज यादव,राजा अंसारी,कामरान ,शाहबाज, विजय, अरमान