Indian Republic News

निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए किया गया जागरूकता कार्यक्रम

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के दिशा निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में चांदनी बिहारपुर के नवीन महाविद्यालय में कॉलेज के विद्यार्थियों, शा.उ.मा.वि. एवं शा.क.उ.मा.विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल एवं परियोजना अधिकारी श्री जागेश्वर साहू उपस्थित थे।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल ने सभी कॉलेज विद्यार्थियों को निष्पक्ष मतदान करने एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं को आने वाले पंचायत चुनाव में अपने घरो से शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में मतदान करते समय निर्मीक होकर धर्म एवं वर्ग जाति समुदाय भाषा से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करना है। साथ ही सभी को बताना है कि खाने पिने का प्रलोमन भी लोग देंगे। लेकिन इन सब प्रलोमन में आना नही है और निष्पक्ष एवं शांति पुर्ण मतदान करना है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं से पुछा कि पढ़ लिख कर क्या करना चाहोगी तो ज्यादातर बालिकाओं ने नौकरी की बात कही, जिस पर श्री मनोज जायसवाल ने बालिकाओं को समझाते हुए कहा कि खुब पढ़ो और पढ़ लिख कर अपने गांव एवं देश सेवा को भी चुनो, इसका समस्त माध्यम जनप्रतिनितध बनना है। अच्छी सांचे के साथ अच्छे लोग सब जनप्रतिनिधि बनेंगे तो गावं का और देश का कल्याण हो सकेगा।

लोकसभा व विधानसभा सबसे बडा ग्राम सभी पंचायती राज अधिनियम में गांव के जनप्रतिनिधियों को पर्याप्त शक्तियों प्राप्त है तब पढेलिखे और सच्चे लोग गांव में प्रतिनिधि बनेंगे तो गांव का कायाकल्प कर सकेंगे।

सभी बच्चों को निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान करने एवं कराने का शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी श्री जागेश्वर साहू, कार्तिक मजूमदार समन्वयक चाईल्ड लाईन, प्रभारी प्राचार्य श्री धीरेंद्र जायसवाल, सचिन कुमार मिंज, चिन्टु कुमार गुप्ता, सीमा राजवाड़ा, चन्द्रदेव राजवाडे, अखिलेश तिवारी, हरिशंकर, जिला बाल संरक्षण इकाई से पवन धीवर उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.