Indian Republic News

नल जल योजना शुरू होने से पहले ही, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता / यह घटना ग्राम कोरंधा जरही जिला सूरजपुर की है। यह प्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत आता है। नल जल योजना के तहत ग्राम कोरंधा में करीबन लॉकडाउन से पहले ही पानी का कनेक्शन शुरू करने की योजना बनाई गई थी। आज पूरे 15 महीने हो चुके हैं। पर ठेकेदार के उदासीन रवैया के चलते गांव वालों को आज तक शुद्ध पेयजल नसीब तक नहीं हुआ। ठेकेदार ने जल्दी बाजी में जेसीबी लगवा कर बड़े बड़े गड्ढे खोदकर जगह जगह फूटा हुआ पाइप डलवा दिया। जो की बहुत ही घटिया क्वालिटी के थे। आए दिन पानी की लीकेज हमें देखने को मिलती है। जब ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत की तो फिर से इन सभी पाइपों को निकाल कर दूसरे पाइप लगाई गई। फिर भी इस समस्या का कोई समाधान ना निकला और इसकी रिपेयरिंग कई बार हो चुकी है। पर लोगों को नल जल योजना का कोई लाभ मिल पाया और ना ही पीने को पानी इस विकराल गर्मी से लोग जूझ रहे हैं। लोग जब मीडिया वालों से संपर्क किए तो मीडिया वालों ने विश्रामपुर के ठेकेदार अशोक अग्रवाल जी से संपर्क किया। तो उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया। इस कोरोना काल में, मैं कोई भी काम नहीं करवा सकता। मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। तुम्हें जो लिखना है तुम लिख दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जेसीबी से खुदाई होने के कारण ग्राम पंचायत की सारी सड़कें भी खराब हो चुकी है ग्राम वासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला हैऔर इस विकराल गर्मी में पानी के संकट से भी जूझ रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.