सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदनी साहू, द्वारा आवेदक कुमारी अंजू सिंह, ग्राम पंचायत सागरपुर, जिला सूरजपुर छ.ग. को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र प्रदाय किया गया। गौरतलब है कि जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत पदस्थ पंचायत सचिव स्वर्गीय राय सिंह का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण मृत्यु उपरांत उनके आश्रित पुत्री द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा आवेदन प्राप्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की गई। जो जिला प्रशासन के संवेदनशील कार्यशैली का परिचायक है। कुमारी अंजू सिंह, की पदस्थापना ड्यूटी स्थल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रामानुजनगर के अंतर्गत होगा।