छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
सूरजपुर/IRN.24… छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के परिपालन में माननीय कोर्ट कमिश्नर अमयाकांत तिवारी के द्वारा 30 अगस्त को जिला सूरजपुर अंतर्गत बाल विकास परियोजना रामाजुननगर 7 आंगनबाड़ी केन्द्रों गणेशपुर बाजारपारा, पवनपुर पोड़ीपारा, अगस्तपुर रजवारीपारा, कैलाशपुर सड़कपारा, छिंदिया खास, रामतीर्थ लोहारपारा, शिवपुर केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान आ.बा. केन्द्रों में पेयजल आपूर्ति एवं दैनिक उपयोग हेतु जल की व्यवस्था जल जीवन मिशन अतंर्गत तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग से समन्वय कर उपलब्धता कराने हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया। रूफ शेड कि व्यवस्था नहीं है आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। छिंदिया में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केन्द्र मे विगत 1 सप्ताह से लो वोल्टेज के कारण जल प्रदाय बाधित है। विधुत मीटर के पास वायरिंग कच्चा है, तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में प्रेमनगर के क्रमशः 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों फुलकोना, ब्रहमपुर, रघुनाथपुर, चंदननगर सड़कपारा, ठिहाईपारा, अभयपुर खास, अभयपुर पतरापारा, मेण्ड्रा खास, तारा खास एवं तारा बाजारपारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र तारा खास के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में पेयजल कनेक्शन एवं दैनिक उपयोग हेतु जल की व्यवस्था पम्प के खराब होने के कारण बाधित है, तत्काल पीएचई विभाग से समन्वय कर कनेक्शन कराने परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया। किचन में सिंक नहीं है तत्काल सिंक लगाने एवं उच्च कार्यालय को अवगत कराने निर्देश दिया गया। केन्द्र में विधुत मीटर केन्द्र के बाहर लगा है एलटी लाईन एवं वायर के साथ स्थायी विद्युत कनेक्शन नहीं है, तत्काल सीएसपीडीसीएल से समन्वय कर नियमित कनेक्शनन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया।
भैयाथान के 5 आंगनगबाड़ी केन्द्रों खाड़ापारा, कोईरपारा, तरका , बैजनाथपुर एवं घोंसा भट्ठापारा का निरीक्षण किया गया। केन्द्रा में निरीक्षण के दौरान बिजली व्यवस्था हेतु स्थायी मीटर नहीं पाया गया बिजली विभाग से समन्वय कर स्थायी कनेक्शन एवं मीटर लगाये जाने , केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल व्यवस्था , केन्द्रों में बर्तन धोने हेतु रूफ शेड का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए गए।
उपरोक्त अनुक्रम में ओड़गी के क्रमशः 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों गिरजापुर, कालामांजन, ओड़गी, ओड़गी रजवारीपारा, खर्रा गौटियापारा, खर्रा खास, कुदरगढ़, लांजित गैरूआडांड, लांजित लक्षरापारा एवं कुप्पा का निरीक्षण किया गया। केन्द्रों के निरीक्षण में पाया गया कि केन्द्रों में पेयजल हेतु व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है जल जीवन मिशन के तहत् तत्काल कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिए गए। केन्द्रों में बिजली के सुचारू व्यवस्था हेतु बिजली विभाग से समन्वय का स्थाई एवं सुरक्षित कनेक्शन के साथ मीटर लगाये जाने के निर्देश दिए गए। केन्द्रों में बर्तन धोने हेतु रूफ शेड का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान कोर्ट कमिश्नर के द्वारा पोषण ट्रेकर एप्प, रेडी टू ईट फुड की उपलब्धता, केन्द्रों में बच्चों की संख्या, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे प्रयासों विशेष कर स्वच्छता एवं साफ-सफाई, मैन्यू अनुसार गर्म भोजन, केन्द्रों में रेडी टू ईट भण्डारण की स्थिति आदि देखा गया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी रामाजुननगर, भैयाथान, प्रेमनगर एवं ओड़गी तथा संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं।