IRN.24(महेश कुमार)
सूरजपुर — नवयुवक मंडल करंजी के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी दिन गुरुवार को शुभारंभ किया गया। उद्घाटन करंजी क्षेत्र के भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल एवं ग्राम पंचायत सरपंच करंजी रामचंद्र सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच आगाज बृजनगर बनाम कोरकोली के मध्य खेला गया। जिसमें बृजनगर एक गोल से विजयी रहा। आज का ही दूसरा मैच गोपीपुर बनाम करंजी जूनियर के मध्य खेला गया यह मैच गोपीपुर के कब्जे में एक गोल से रहा। मुख्य निर्णायक रेफरी की भूमिका अजय राजवाड़े , लाइनमैन राजू राजवाड़े, गोपाल राजवाड़े के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे करंजी उप सरपंच संतोष यादव, करंजी चौकी एस आई मनोज द्विवेदी, आरक्षक सतनारायण सिंह ग्रामीण राजेश राजवाड़े,श्याम सुंदर राजवाड़े,प्रदीप जायसवाल एवं कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।