Indian Republic News

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर में फिर बढा लॉकडाउन, लोगों में दिख रही मायुसी…

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता, जरही: सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए जिले में 5 मई तक कर दिया जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और लॉक डाउन की वजह से व्यापारियों में आक्रोश दिख रहा है उन्हें अपनी रोजी-रोटी की भी चिंता हो रही है वही जो व्यापारी किराए पर है या बैंकों के लोन पर निर्भर है वह बहुत ही चिंतित है लोगों का कहना है हम कोरोना से मरे, भुखमरी या कर्ज में दबकर मरे ,मरना तो तय है लोगों की असुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने फल सब्जी और किराना सामग्री के कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई है वहीं बैंकों को 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक खोलने की अनुमति है शादी विवाह में केवल 10 लोग ही सम्मानित हो सकते हैं|

आदेश देखें….


Leave A Reply

Your email address will not be published.