सूरजपुर/IRN.24…कुदरगढ़ महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 अप्रैल 2025 तक कुदरगढ़ में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिले के खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक अवसर प्रदान करेगी। प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले की कुल 20 टीमें भाग लेंगी, जिनमें विकासखंड स्तर से चयनित टीमें भी शामिल होंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जिससे सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
’’खूब खेलबो, नशा ले दूर रहबो’’ इस संदेश के साथ प्रतियोगिता का आयोजन स्वस्थ खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 रू. उपविजेता टीम को 15,000 रू. तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11,000 रू. की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर एवं बेस्ट ऑलराउंडर की ट्रॉफी भी दी जाएगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमों को 29 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन एवं कुदरगढ़ न्यास समिति, जिला सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा किया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों की सहायता और अधिक जानकारी हेतु विकासखंडवार प्रेमसिंधु मिश्र (प्रतापपुर) 9826308123, सत्यदेव सिंह (प्रेमनगर)9575185781, सुनिल साहू(रामानुजनगर) 7000957078, संजय यादव (भैयाथान)9340016510, प्रभाशंकर प्रसाद (सूरजपुर) 7067019738, बिजेंद्र कुमार सिंह (ओड़गी) 9926003537. से संपर्क किया जा सकता है।