गोरबा की गलियों में रही कान्हा की धूम
सारंगढ़- बिलाईगढ़/गोरबा,(संदीप कुमार साहू) मध्य छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत गोरबा की गलियों में जय कन्हैयालाल की गूंज के साथ दो दिनों तक जन्माष्टमी मनाई गई जहां छोटे बच्चों के बीच कान्हा प्रतियोगिता के साथ युवाओं के लिए भी आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,, जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 हजार और रनर अप के लिए 3 हजार का नगद पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा रखा गया था, इस दिलचस्प प्रतियोगिता में अमन साहू ने जबरदस्त तरीके से मटकी फोड़ दिया जिन्हें 5 हजार का पुरस्कार भेंट किया गया वहीं भूपेश साहू ने रनर अप का पुरस्कार जीता उन्हें आयोजन समिति के द्वारा 3 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। कान्हा बनो प्रतियोगिता में भी कई बच्चे उत्साहित नजर आए।