सूरजपुर-मोहिबुल हसन…. अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगाजन दिवस के अवसर पर आज अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का कार्यक्रम आयोजन जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सूरजपुर में किया गया। इस अवसर पर जिले से दिव्यांगन एवं अशासकीय ज्ञानोदय एसोसिएशन विश्रामपुर द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, जिला पंचायत के सभापति श्री कुलदीप बिहारी, सुश्री रीता अग्रवाल, अनामिका वेलफेयर सोसाएटी, प्राचार्य मूक बधिर विद्यालय विश्रामपुर, उपसंचालक समाज कल्याण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा उदबोधन में 50 दिव्यांगजनों जो 12वीं उत्तीर्ण हों उनको व्यावसायिक परीक्षा हेतु मुफ्त कोंचिग की सुविधा उपलब्ध कराने, बिहारपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर में मेडिकल बोर्ड लगाये जाने, प्रेमनगर में ईएनटी डाक्टर की सुविधा उपलब्ध कराये जाने संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मूक बधिर विद्यालय विश्रामपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य का प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभापति जिला पंचायत श्री कुलदीप बिहारी एवं सुश्री रीता अग्रवाल ने भी दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर उदबोधन दिया गया।